C M NEWS: पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े का हुआ शुभारंभ, 9 जुलाई तक चलेगा पखवाड़ा

0
46

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अंत्योदय के सिद्धांत के अनुसार गांव, गरीब, किसान, मजदूर के सशक्त होने से ही देश की तरक्की संभव है। इस दर्शन को साकार करने के लिए राज्य सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के माध्यम से समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें, शिविरों में जाएँ, अपने लंबित कार्य पूरे करवाएँ और दूसरों को भी प्रेरित करें। श्री शर्मा ने मंगलवार को जयपुर जिले की दूदू तहसील स्थित बिचून ग्राम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाड़े का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जी एक ऐसे महान विचारक थे, जिन्होंने अपने जीवन को समाज के वंचित वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उनका सपना था कि भारत का हर गांव और हर व्यक्ति आत्मनिर्भर बने। इस पखवाड़े के माध्यम से हम विकास के उजियारे को हर जरूरतमंद तक पहुंचाने का संकल्प पूरा कर रहे हैं।
वहीं अन्होने कहा कि कांग्रेस कहती हैं कि मुख्यमंत्री रुकता भी नहीं है, मैं रुकने के लिए नहीं, बल्कि मजदूर किसान भाइयों के कार्यों को पूरा करने के लिए हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने संकल्प पत्र को पूरा करने का वादा किया है और उनकी सरकार संकल्प पत्र के हर वादे को पूरा करेगी। उन्होंने 10 करोड़ पेड़ लगाने और बुजुर्गों के कल्याण के लिए योजनाएं चलाने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here