Heritej Nigam News: आयुक्त ने राइजिंग राजस्थान से पूर्व सफाई व्यवस्था की तैयारियां पूरी करने के दिए निर्देश

0
28
heritej nigam News

नगर निगम हेरिटेज आयुक्त अरुण कुमार हसीजा ने मंगलवार को निगम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में आयुक्त अरुण कुमार हसीजा ने राइजिंग राजस्थान आयोजन को लेकर सभी निगम अधिकारियों को शहर की साफ सफाई से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि राइजिंग राजस्थान आयोजन में देश-विदेश से आमंत्रित अतिथियों का जयपुर आना प्रस्तावित है। ऐसे में अतिथियों को शहर की भव्य सुंदर दिखें। इसके लिए सभी पर्यटक स्थलों पर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ की जाएं। विशेष तौर पर दिल्ली रोड, आमेर, जलमहल, जय निवास उद्यान, पौंड्रिक पार्क, ताल कटोरा जैसे पर्यटन स्थलों पर वाल पेंटिंग, सफाई व्यवस्था, रोड डिवाइडर पर पौधों की छंटाई इत्यादि कार्य पूरे कर लिए जाएं। उन्होने निगम की इंजीनियरिंग विंग को भी सड़क, डिवाइडर, जाली से संबंधित मरम्मत के कार्य भी समय पूर्व करने के निर्देश दिए। इसके अलावा आयुक्त अरुण हसीजा ने दिल्ली रोड पर सड़क पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस प्रशासन से साथ संयुक्त अभियान चलाने के लिए भी उपायुक्त सतर्कता शाखा को निर्देश दिया।
श्री हसीजा ने सभी अधिकारियों को आमजन की पेंडिग समस्याओं को जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए और कहा कि ऑनलाइन या ऑफ लाइन तरीके से आई शिकायतों का जल्द निस्तारण किया जाएं। जिससे कि आमजन को राहत मिलें। उन्होने सभी जोन उपायुक्त को वार्डो के हाजिरीगाह में निरीक्षण कर कर्मचारियों को फेस स्कैनर मशीन से हो रही हाजिरी चेक करने के भी निर्देश दिए, साथ ही जिन कर्मचारियों का फेस स्कैनर मशीन पर रजिस्टर्ड नहीं हुआ, उनका रजिस्ट्रेशन भी कराने के यिे भी कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here