Heritej Nigam News: मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये फॉगिंग का दूसरा चरण शुरू

0
20
fogging
fogging

बरसात के बाद मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप लगातार बढ़ जाता है। ऐसे आम आदमी डेंगू और मलेरिया जैसी घातक बीमारियों की चपेट में नहीं आएं, इसके लिए हेरिटेज निगम ने वार्डो में दवाई छिड़काव का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। इस चरण में प्रतिदिन निगम टीम वार्डो में जाकर तीन से चार घंटे तक लगातार दवाई का छिड़काव कर रही है। अब तक 38 वार्डो में दुबारा दवाई छिड़काव किया जा चुका है। दवाई छिड़काव के संबध में हेरिटेज निगम आयुक्त अरुण कुमार हसीजा के निर्देश पर निगम की स्वास्थ्य शाखा ने मच्छरों के लिए जानलेवा दवाई साइफेनोथ्रिन कीटनाशक की मात्रा भी बढ़ाई गई है। टीम एक दिन में दो पारियों में छह से सात वार्डो को कवर कर रही है। इसके लिए स्थानीय पार्षद और कालोनी समिति के पदाधिकारियों का भी सहयोग लिया जा रहा है।

जयपुर स्मार्ट सिटी को मिला हुडको अवार्ड

HUDCO AWARD
“HUDCO AWARD

आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को हुडको अवार्ड दिया गया। यह सम्मान जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को शहरी डिज़ाइन, रीजनल प्लानिंग और वॉल्ड सिटी पुनर्निर्माण और संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया गया। यह पुरस्कार केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू से जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार हसीजा ने प्राप्त किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here