Jaipur News: जयपुर में 7 प्रतिष्ठानों के सैंपल फेल, मामला मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट को किये प्रस्तुत

0
19

सावधान यदि आप बाजार से खाद्य पदार्थ लेकर खाते हो तो ये जानना जरूरी है कि आपके स्वास्थ्य के लिये सेफ है या नहीं। क्योंकि जयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रवि सिंह शेखावत ने 7 प्रतिष्ठानों के सैंपलों को अनसेफ माना है।
डॉ.शेखावत ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान के निर्देशानुसार लिये गये खाद्य पदार्थों के नमूनों में से अनसेफ पाये गये प्रकरणों में रस्तोगी सेल्स प्राइवेट लिमिटेड जयपुर का एमडीएच गरम मसाला, श्याम धणी इंडस्ट्रीज जयपुर का श्याम धणी गरम मसाला, लक्ष्मी स्वीट्स केटर्स सुभाष चौक जयपुर की नमकीन, पेट पूजा होटल महादेव बनीपार्क जयपुर की ग्रेवी, अमरलाल स्वीट्स केटर्स जयपुर के लडडू, लक्ष्मी जोधपुर मिष्ठान भंडार, स्वेज फार्म जयपुर के लड्डू, मोहम्मदी पैलेस चांदपोल जयपुर की ग्रेवी, चिकन चंगेजी एवं काली मिर्च के विरुद्ध प्रकरण मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट जयपुर प्रथम/द्वितीय में प्रस्तुत किये जा चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here