जयपुर : अगर OMC ने घरेलू सिलेंडर में 100% DAC (OTP) लागू नहीं हुआ तो दोहरी मूल्य नीति से आम उपभोक्ता के हक पर लुटे जाने की संभावना हुई प्रबल तेल कम्पनियों को इस बारे में गैस उपभोक्ताओं को OTP देने के करने होंगे निर्देश जारी , वही गैस एजेंसीयो को जारी करने होंगे सख्त निर्देश । ताकि आम उपभोक्ता के गैस सिलिंडर का नहीं हो दुरूपयोग.
गौरतलब है राज्य में मुख्य रूप से तीन गैस कम्पनिया का है सप्लाई नेटवर्क , जिसमे गत कई महीनो से इन्डेन ने OTP की कर रखी है अनिवार्यता वही HP GAS व भारत गैस है इसमें ढिलाई बरत रही है जिससे बाजार में दुरूपयोग के रूप में ऑटो एलपीजी ,होटल ढाबे व् रिफलिंग का कारोबार में आ रहे घरेलू गैस का प्रयोग .
इसी सन्दर्भ में राज्य स्तर पर गत 17 से 27 सितम्बर तक चला अवेध बिक्री व् रिफलिंग कारोबारियों पर रोक लगाने का अभियान हुआ नाकाफी सिद्ध I