प्रदेश का सबसे बड़ा बिजली उत्पादन बारां-छबड़ा थर्मल पॉवर प्लांट पर अधिकारियों और कर्मचारियों का विरोध जारी है। यह विरोध थर्मल पॉवर के निजीकरण करने को लेकर किया जा रहा है। शनिवार को अधिकारी और कर्मचारियों ने करीब एक घंटे तक प्लांट के गेट प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने संचार माध्यमों को बताया कि प्लांट निर्माण से लेकर आज दिन तक अपनी पूर्ण क्षमता पर बिजली उत्पादन कर रहा है। उन्होने निजीकरण का विरोध करते हुये बताया कि सरकार की यह सोच प्रदेश के लिये ही नहीं राष्ट्र के लिए भी घातक है।
उन्होने प्रदर्शन के दौरान एमओयू को रद्द करने की मांग की और सरकार को चेतावनी देते हुये कहा कि मांगे नहीं मानने पर आंदोलन ओर उग्र किया जायेगा।
आपको बतादें कि यह विरोध—प्रदर्शन राज्य सरकार द्वारा थर्मल की 6 यूनिटों का ntpc के साथ जेबी कम्पनी बना निजीकरण किये जाने के समाचार सामने आने के पर किया जा रहा है।