जयपुर परिवहन विभाग ने स्थाई लाइसेंस के लिए ली जा रही फीस को घटाई है। विभाग ने जन मोर्चा समिति की शिकायत पर यह कदम उठाया है। समिति के अनुसार जयपुर में दोनो आरटीओ में फीस की विसंगती थी। इस पर समिति ने परिवहन आयुक्त के सामने मामला उठाया था। विषय की गम्भीरता को देखते हुये विभाग ने फीस में 250 रुपए की गई कमीहै।
आपको बतादें कि परिवहन विभाग ने जयपुर के दोनों आरटीओ में बराबर की फीस तय की थी। लेकिन जयपुर प्रथम में ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रैक पर ट्रायल के नाम पर 250 रुपए अतिरिक्त लिये जा रहे है।