Bharatpur Big News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले में बरसात से हुए हादसे में दो की हुई मौत

0
40
Bharatpur Big News:

जुरहरा थाने के अनुसार लगातार बारिश के चलते गावड़ी गांव में दो मंजिला मकान ढह गया। मकान मालिक साजिद 27 साल पत्नी समसीदा, आठ साल की बेटी सहवाना, चार साल का बेटा मोहिन और दो साल की बेटी अनिया रहते थे। देर रात एक बजे अचानक धमाका हुआ और परिवार के उपर मकान का मलबा गिर गया। समसीदा और आनिया की मौत हो गई। तीनों सदस्यों को गंभीर हालत में आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Bharatpur Big News:

HAR GHAR, TIRANGa

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here