सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर सत्ता-संगठन के दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम शुरू हुआ। इस कार्यक्रम के पहले दिन सीएम ने सांसदों और विधायकों से संवाद किया। संवाद में विकसित राजस्थान 2047 के तहत संकल्प पर मंथन किया और सांसदों और विधायकों ने क्षेत्रवार स्थानीय जरूरतों व समस्याओं पर मुख्यमंत्री को सुझाव दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष को कमजोर करने के लिये जनप्रतिनिधियों को जनता से मजबूत जुड़ाव करना होगा। उन्होने कहा कि प्रदेश का कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता नहीं रहना चाहिए। वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने निकाय व पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर संगठन को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और अशोक परनामी ने संचार माध्यमों को बताया कि राज्य सरकार ने पिछले दोनों बजटों की 80% घोषणाओं को पूरा किया है। आगामी कार्यक्रमों में 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा, 29 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक सांसद खेल महोत्सव और सरदार पटेल जयंती पर प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में 150 किमी की पदयात्रा शामिल होगी।