Political News: भाजपा सरकार के दबाव में फैसला नहीं बदलूंगा —पूर्व मंत्री मालवीया

0
7

पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया के भाजपा छोड़ कांग्रेस में घर वापसी की घोषणा पर उनके कारोबारी ठिकानों पर एसीबी की टीमें पहुंची। इस घटना पर मालवीया ने कहा कि भाजपा सरकार ने दबाव की राजनीति की है। एसीबी की घटना पर बुधवार को उन्होंने अपने गांव नाहरपुरा (आनंदपुरी) में एक सभा भी की। सभा में कई सवालों का जवाब भी दिया।
उन्होने कहा कि भाजपा टीएसपी क्षेत्र में चल ही नहीं सकती। किसान खाद के संकट से जूझते रहे। मनरेगा का दो-दो साल से भुगतान नहीं हो रहा है। एसीबी टीम ने पेट्रोल पंप व क्रशर गिट्टी प्लांट पर पूछा कि कब से लाइसेंस है, कितनी बिक्री है, पैसा कैसे जमा हो रहा है। मैं आपको बता दूं, सब कुछ ऑनलाइन है। कांग्रेस में लौटने के सवाल पर उन्होने कहा कि 11 जनवरी को कांग्रेस को मेरा सदस्यता प्रस्ताव चला गया है। कोई कितना भी दबाव डाल लें, मैं अडिग हूं। मैं अपना फैसला नहीं बदलूंगा। उन्होने कहा मेरी पत्नी भी कांग्रेस में साथ आएंगी। एक घर में दो पार्टी कैसे रह सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here