Job News: 10वीं पास युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, आवेदन 11 जुलाई 2025 से

0
131

प्रदेश में भजनलाल सरकार 10वीं पास युवाओं को सरकारी नौकरी देने जा रही है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लैब अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक अभ्यर्थी 11 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अधिसूना के अनुसार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में कुल 54 पदों पर लैब अटेंडेंट की नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें से 6 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं।
इसके लिये अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है और देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने का ज्ञान व राजस्थान की संस्कृति की समझ भी होना जरूरी है।
वहीं उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए जिसमें 1 जनवरी 2026 को आधार माना जायेगा और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी। आवेदन की अंतिम तिथि 9 अगस्त 2025 है। ज्यादा जानकारी के लिये राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर अवलोकन कर आवेदन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here