प्रदेश में शिक्षा विभाग ने 1 अप्रेल 2026से नया शिक्षा सत्र की घोषणा की है। विभाग ने सभी राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों को नई पाठ्यपुस्तकें और कार्यपुस्तिकाएं उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किये हैं। प्रदेश में यह पहली बार होगा जब विद्यार्थियों को पहले ही दिन से पुस्तकें मिलेंगी। वहीं राजकीय विद्यालयों में कक्षा 3 से 8 के विद्यार्थियों का योग्यता आधारित मूल्यांकन 27 से 29 नवंबर तक होगा।
शिक्षा विभाग ने नया शिक्षा सत्र 2026-27 जुलाई की जगह 1 अप्रेल से शुरू करने की तैयारियां शुरू कर दी है और होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं सहित वार्षिक परीक्षाएं और राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन की तिथियों में भी बदलाव किया है। वहीं आठवीं और पांचवीं की बोर्ड परीक्षा भी मार्च माह में आयोजित की जाएगी। जबकि पहले पांचवीं बोर्ड की परीक्षा 7 अप्रेल से शुरू होकर 15 अप्रेल को खत्म हुई थी।




