Badmer News: बाड़मेर में एम्बुलेंस सेवा की खुली पोल, प्रसूता लोडिंग साइकिल रिक्शे से पहुंचायी अस्पताल

0
38

बाड़मेर में एम्बुलेंस सेवा की पोल खुल गई। सिस्टम की लापरवाही के कारण एक प्रसूता को प्रसव पीड़ा होने पर पति ने लोडिंग साइकिल रिक्शे से अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार पति ने अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर 108 एम्बुलेंस सेवा को फोन किया। लेकिन समय पर एम्बुलेंस नहीं आई तो पति और सास ने उसे लोडिंग साइकिल रिक्शे पर अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया। इस आशय का वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें इस घटना को देखा जा सकता है। प्रसूता के अस्पताल पहुचने के करीब एक घंटे बाद उन्होने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। सीएमएचओ विष्णुराम विश्नोई ने मामले में बताया कि यह जांच का विषय है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि लापरवाही कहां हुई। कंपनी को नोटिस जारी किया गया है। उन्होने फिलहाल, मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here