C M NEWS: युवा मताधिकार के साथ राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का भी करें बोध मुख्यमंत्री

0
5

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सांगानेर स्थित कैम्प कार्यालय में नव मतदाताओं का सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्र के निर्माता होने के साथ ही भविष्य के कर्णधार भी हैं। वे अपने मताधिकार का उपयोग करने के साथ ही राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का भी बोध करें। श्री शर्मा ने कहा कि नव मतदाता यह विचार करें कि हमारे देश और प्रदेश का स्वरूप कैसा हो, क्योंकि प्रत्येक वोट देश और प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
श्री शर्मा ने कहा कि युवा राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को आत्मसात करे और हमारे पूर्वजों के बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाएं। उन्होेंने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले दो वर्ष में युवाओं के हित में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। पूर्ववर्ती सरकार के समय पेपरलीक कर युवाओं के सपनों पर कुठाराघात करने वालों को हमने गिरफ्तार कर सजा दिलवाई है। राज्य सरकार ने अब तक एक लाख से अधिक सरकारी नियुक्तियां दी हैं और 1 लाख 43 हजार पदों पर भर्तियां प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि हाल ही में राज्य सरकार ने इस वर्ष के लिए नए एक लाख पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा कैलेण्डर भी जारी किया है। युवा मेहनत और लगन से तैयारी कर सफलता प्राप्त करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here