धौलपुर जिले में सैंपऊ कौलारी थाना क्षेत्र के परौआ गांव में एक अधेड़ की फांसी लगाने से हुई मौत का मामला संज्ञान में आया है। जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग के दस्ते ने बुधवार को गांव में अवैध शराब के मामले में कार्रवाई की। इस दौरान एक अधेड़ ने अपने आप को कमरे के अंदर बंद कर लिया और फांसी लगा ली। जिसे गेट तोड़कर बाहर निकाला गया और शव को अस्पताल भेज दिया गया।
घटना की सूचना पर स्थानिय प्रशासन मौके पर पहुचा। ये घटना रात करीब 10.30 बजे की बताई जा रही है। फंदा लगाने वाले व्यक्ति की पहचान राजेंद्र पुत्र हरि सिंह कुशवाह के रूम में हुई है।