यदि आपकी कॉलोनी में ताला-चाबी ठीक करने वाले धूम रहे है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। क्योंकि ये लोग ताला-चाबी गैंग हो सकती है। हालहि में उदयपुर पुलिस ने देश में कुख्यात ताला-चाबी गैंग का पर्दाफाश किया है।
आपको बतादें कि उदयपुर में गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने ताला-चाबी गैंग का पर्दाफाश करते हुए 3 बदमाशों को पकड़ा है।
पुलिस के अनुसार ये बदमाश बाइक से दिन में रैकी करते है और रात में चोरी को अंजाम देते थे। गैंग के लोग शहरों में चोरी करने के लिये कार से जाते है। कार खड़ी कर ये लोग कॉलानियों में ताला-चाबी ठीक करने के बहाने पैदल या फिर बाइक से घूमते है और सूने मकानों की रेकी करते हैं। फिर देर रात नकाबपोश होकर मौका मिलते ही मकान में चोरी करते है।