Jaipur News: जयपुर में ‘शौर्य और शहादत को सलाम’ पुस्तक का होगा विमोचन

0
7

राजस्थान के वीर शहीदों को पिछले 27 वर्षों से अपनी चित्रकारी के जरिए श्रद्धांजलि देने वाले प्रसिद्ध चित्रकार चंद्रप्रकाश गुप्ता की पुस्तक ‘शौर्य और शहादत को सलाम’ का लोकार्पण रविवार को होगा। यह कार्यक्रम शाम 4 बजे राजस्थान चैंबर भवन के भैरोंसिंह शेखावत सभागार में आयोजित किया जाएगा।
कलमकार मंच द्वारा प्रकाशित इस कृति में चित्रकार द्वारा शहीद परिवारों को तैलचित्र भेंट करने के संस्मरण और उनके मार्मिक अनुभवों को संजोया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य चुनाव आयुक्त राजेश्वर सिंह होंगे, जबकि अध्यक्षता पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा करेंगे।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीजी बिपिन कुमार पांडे, डॉ. के.एल. जैन, विनोद भारद्वाज और जगदीश शर्मा उपस्थित रहेंगे। इस खास अवसर पर शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान भी किया जाएगा। यह पुस्तक मरूधरा के जांबाज सैनिकों के प्रति एक अनूठी ‘मौन श्रद्धांजलि’ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here