Medicines News: प्रदेश में बीपी सहित 6 दवाइयां मिलीं अमानक, इन्हे बेचने पर लगी रोक

0
15

औषधि नियंत्रण आयुक्तालय के अनुसार प्रदेश में 6 दवाइयां अमानक मिलीं है। इन्हे रोक ने के लिये आयुक्तालय ने अलर्ट जारी किया है। विभागीय के अनुसार इनमें दर्दनाशक, एंटीबायोटिक, एंटीफंगल और ब्लड प्रेशर नियंत्रित करने वाली दवाइयां शामिल हैं। विभाग ने आदेश दिया है कि उपभोक्ताओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुये अमानक पाई गई दवाइयां तत्काल बाजार से हटाया दी जायें। इन दवाओं में निम्न दवाइयां शामिल है।

पैरासिटामॉल टैबलेट आइपी 650 एमजी, बैच: पीसीटी 25092, एक्सपायरी: 04/2027, निर्माता: विवेक फार्माकेम (इंडिया) लिमिटेड, कमी: डिजॉल्यूशन टेस्ट में आइपी मानकों पर खरी नहीं उतरी।

सेफपोडोक्साइम प्रोक्सेटिल डिस्पर्सिबल टैबलेट्स (डीवी-सेफ-200), बैच: सीटी25035जी, एक्सपायरी: 04/2027, निर्माता: क्योरहेल्थ फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, सोलन (हिमाचल प्रदेश), कमी: रंग आइपी मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया।

रैमिप्रिल टैबलेट्स आईपी (रेमिनेक्स 2.5), बैच: एसडी-1457, एक्सपायरी: जून 2027, निर्माता: सानो-सिटो थेरेप्यूटिक्स इंक., सोलन (हिमाचल प्रदेश), कमी: एस्से और डिजॉल्यूशन दोनों परीक्षणों में असफल।

इट्राकोनाजोल कैप्सूल्स आइपी 100 एमजी, बैच: 1725-230, एक्सपायरी: 09/2027, निर्माता: जी लेबोरेट्रीज लिमिटेड, पोंटा साहिब, कमी: डिजॉल्यूशन टेस्ट में परिणाम शून्य पाया गया।

रैमिप्रिल-मेटोप्रोलोल सस्टेन्ड रिलीज टैबलेट्स (रेमरिल-एम 25/25), बैच: टी24 ॺ554 A, एक्सपायरी: 10/2026, निर्माता: बजाज फार्मुलेशन्स, हरिद्वार (उत्तराखंड), कमी: रैमिप्रिल के एस्से में मानक अनुरूपता नहीं पाई गई।

रैमिप्रिल टैबलेट्स आइपी 2.5 एमजी (केडप्रिल 2.5), बैच: जीवीडी0644, एक्सपायरी: 12/2026
निर्माता: वेद लाइफसेवर्स प्राइवेट लिमिटेड, देहरादून (उत्तराखंड), कमी: एस्से और डिजॉल्यूशन दोनों परीक्षणों में विफल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here