मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार के विकास कार्यों का लाभ प्रदेश की 8 करोड़ जनता को मिल रहा है। हमारी सरकार राज्य की 200 विधानसभा क्षेत्रों के विकास के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी विकास कार्यों को पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ पूरा कर रही है और हर योजना का लाभ सीधे लाभार्थी तक पहुंच रहा है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि हम सभी मिलकर राजस्थान को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं व विकसित राजस्थान – विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।
श्री शर्मा मंगलवार को पाली जिले के चामुंडेरी राणावतान में बाली विधानसभा के विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में अच्छी बारिश से फसलंे लहलहा रही हैं और बांध-तालाब लबालब भरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में हुए स्कूल के लोकार्पण से बालिकाओं को अपने घर के नजदीक शिक्षा सुलभ होगी और आधी आबादी के सशक्तीकरण का एक माध्यम बनेगा। वहीं, नाडोल से सादड़ी एमडीआर रोड का लोकार्पण भी किया गया है। यह सड़क लोगों के लिए आवागमन को सुगम बनाएगी। राज्य सरकार बाली विधानसभा में निरंतर विकास कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। हमारी सरकार के गठन के तुरंत बाद हमने राज्य की आवश्यकताओं के आधार पर रोड मैप बनाया। पानी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए राम जल सेतु लिंक परियोजना, यमुना जल समझौता, इंदिरा गांधी नहर परियोजना, गंगनहर, माही बांध एवं देवास परियोजना के कार्यों को आगे बढ़ाया गया। वहीं हम बिजली आपूर्ति के क्षेत्र में भी लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में सौर ऊर्जा में राजस्थान अग्रणी राज्य है। हम 2027 तक किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध करवाने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रहे हैं और 22 जिलों में यह कार्य प्रारंभ भी कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने बाली में 110 करोड़ रुपये से ज्यादा विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होने 63.60 करोड़ रुपये की लागत से जिला चिकित्सालय, बाली के भवन निर्माण कार्य एवं 18.95 करोड़ रुपये की लागत से निष्क्रमणीय पशुपालक बालक आवासीय विद्यालय, बाली के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास और 28 करोड़ रुपये की लागत से नाडोल से सादड़ी तक 20.50 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का लोकार्पण किया।




