Politics News: वासुदेव देवनानी अपने रेस्ट रूम में हमारी महिला विधायकों को देखते हैं —गोविन्द सिंह डोटासरा

0
73

प्रदेश में विधानसभा सत्र जासूसी कैमरों की भेंट चढ़गया और अब कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के बिगड़े बोल ने भाजपा में कईयों को बयानवीर बना दिया। डोटासरा ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के लिये कहा कि जासूसी कैमरों के जरिए देवनानी अपने रेस्ट रूम में हमारी महिला विधायकों को देखते हैं।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अपने बयान में कहा कि पिछली विधानसभा में भी कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने यह कहकर कि ‘यह तो मर्दों का प्रदेश है’ महिलाओं का अपमान किया था। इससे इनकी संकीर्ण और महिलाओं के प्रति ओछी मानसिकता साफ झलकती है।
डोटासरा के बयान पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने भी कहा कि कांग्रेस के डोटासरा कुंठित हो गए हैं। उन्हें उचित-अनुचित का भी भान नहीं है।

ये था मामला
डोटासरा ने शनिवार को पीसीसी में संचार माध्यमों के प्रतिनिधियों से कहा कि कैमरों के जरिए वे देखते हैं, कि हमारी महिला विधायक किस दिशा में बैठी है, कैसी अवस्था में बैठी हैं, क्या बातें कर रही हैं? हम दो तीन लोगों पर तो नजर रखते ही हैं, लेकिन महिलाओं पर ज्यादा फोकस है। स्पीकर जैसे संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति हमारे प्रतिपक्ष की बहनों पर कैमरा लगाकर उसका एक्सेस अपने पास रखते है।
उन्होंने कहा जासूसी करवाना संविधान और कानून की हत्या है और हमारी निजता का हनन है। हमारी महिला विधायक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी और बताएंगी कि विधानसभा स्पीकर हमारी जासूसी क्यों कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री और आरएसएस की शह पर हमारी जासूसी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here