Rajasthan News: राजीविका ने महिलाओं को दी ऑर्गैनिक वर्मी–कम्पोस्ट मशीन की सौगा

0
2

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) द्वारा शु​क्रवार को स्थित मोती डूंगरी मंदिर परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजीविका द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नगर निगम जयपुर और राजीविका के संयुक्त प्रयास से स्वयं सहायता समूह (SHG) महिलाओं को ऑर्गैनिक वर्मी–कम्पोस्ट मशीन प्रदान की गई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती श्रेया गुहा और स्टेट मिशन डायरेक्टर श्रीमती नेहा गिरि ने मशीन का शुभारंभ किया और पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का मंगल आरंभ हुआ।
मशीन के माध्यम से मंदिरों, सामुदायिक स्थलों और बाजार क्षेत्रों से एकत्रित पुष्प सामग्री का पुनः उपयोग करते हुए उच्च गुणवत्ता वाला जैविक वर्मी–कम्पोस्ट तैयार किया जाएगा, जिससे स्थानीय किसानों और बागवानी समूहों को पर्यावरण-अनुकूल व रसायनमुक्त खाद प्राप्त होगी। वहीं महिलाओं की आजीविका, उद्यमशीलता, कौशल-विकास, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक पहचान को नई शक्ति मिलेगी और गांव स्तर पर रोजगार सृजन और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here