प्रदेश के 227 पीएमश्री विद्यालयों की बाल वाटिकाओं में द्वितीय चरण का प्रवेश 14 जुलाई से शुरू हो गया है। इसके तहत 3 वर्ष से अधिक आयु के बालकों का नामांकन 18 जुलाई तक होगें और 21 जुलाई को लॉटरी निकाली दी जाएगी। वहीं 23 जुलाई से एलकेजी और यूकेजी की कक्षाएं प्रारंभ कर दी जाएंगी। यह जानकारी बोर्ड के निदेशक सीताराम जाट दी है।
श्री जाट ने बमाया कि पूर्व प्राथमिक कक्षाएं सप्ताह में 5 दिन चलेंगी और शनिवार को शिक्षक मूल्यांकन, योजना, सामग्री निर्माण और अभिभावक संपर्क जैसे कार्य करेंगे। कक्षाओं का संचालन प्रतिदिन 4 घंटे होगा। उन्होने बताया कि बाल वाटिकाओं में तीन वर्ष की अवधि के पूर्व प्राथमिक कार्यक्रम में तीन वर्ष या उससे अधिक आयु के बच्चों को ही प्रवेश मिलेगा। प्रत्येक कक्षा में अधिकतम 25 विद्यार्थी होंगे। प्रवेश लॉटरी पद्धति द्वारा किया जायेगा। वहीं आस-पास के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी।