Rajasthan University news: राजस्थान विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश के लिये अंतिम अवसर

0
118

राजस्थान विश्वविद्यालय में वंचित रहे छात्र स्नातक सत्र 2025-26 के लिये प्रवेश ले सकते है। विश्वविद्यालय ने वंचित रहे को अंतिम अवसर प्रदान किया है।
विश्वविद्यालय की केंद्रीय प्रवेश समिति के संयोजक प्रो. राम अवतार शर्मा ने बताया कि वो छात्र जिनका नाम पहली और चौथी सूची में चयनित हुआ है। लेकिन किसी कारण वो फीस जमा नहीं कर सके या दस्तावेज सत्यापन नहीं करवा पाए। उन्हे ऐक और अवसर प्रदान किया है।
उन्होने बताया कि ऐसे सभी छात्र संबंधित महाविद्यालय में कारण सहित 17 जुलाई दोपहर 2 बजे तक अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करें। सकते हैं। महाविद्यालयों द्वारा जल्द ही उपलब्ध सीटों के आधार पर श्रेणीवार और मेरिट के अनुसार एक अंतिम सूची जारी प्रकाशन किया जायेगा।
श्री शर्मा ने बताया कि चयनित छात्रों का 17 और 18 जुलाई को दस्तावेज सत्यापन होगा और 18 जुलाई को दोपहर 3 बजे तक ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी।
विश्वविद्यालय ने सभी वंचित छात्रों से अपील की है कि समय का ध्यान रखते हुए प्रवेश प्रक्रिया में भाग लें ताकि उन्हें दाखिले का यह अंतिम अवसर न गंवाना पड़े। वहीं पीजी विभागों में भी रिक्त सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया जारी है और 18 जुलाई को तृतीय प्रवेश सूची जारी की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here