प्रदेश में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने छात्रवृत्ति आवेदनों में रेड फ्लैग हटाने के लिए 20 जून तक का अंतिम अवसर दिया है। 20 जून तक यदि आवेदकों ने अपने आवेदनों में संशोधन नहीं कराया तो विभाग की ओर से निरस्त कर दिया जाएगें।
विभाग के उपनिदेशक जितेन्द्र कुमार सेठी ने बताया कि वर्ष 2022-23, 2023-24 और 2024-25 के छात्रों को अभी तक छात्रवृत्ति नही मिली है तो वे एक बार फिर sso पोर्टल पर scholarhipSJE एप पर लॉगिन कर अपने आवेदन को चैक कर लें। क्योंकि विभाग की ने बड़ी संख्या में छात्रवृत्ति चाहने वालों को ‘रैडफ्लैग’ कर दिया था। उन्होने बताया कि जिन छात्रों के आवेदनों पर रेड फ्लैग लगाया है उनको ऑनलाइन ही नोटिस भी दिया गया है और एसएमएस व दूरभाष के से भी सूचना दी गई लेकिन अभी ज्यादतर ने कोई रिप्लाई नहीं किया है। ऐसे में इन छात्रों को 20 जून तक का समय दिया है। श्री सेठी ने बताया कि ऐसे छात्र विभाग के जिला कार्यालय में संपर्क कर अपने दस्तावेज जमा करा सकते है। दस्तावेजों की जांच के बाद रैड फ्लैग हटाने की प्रक्रिया की जाएगी।