Badmer News: बाडमेर के स्पा सेन्टर में हो रही थी वैयशवृति

0
10

बाडमेर में पुलिस ने एक स्पा सेंटर में छापा मारकर 6 लोगों को अरेस्ट किया है। उनमें 4 महिलाएं और पुरूष हैं। इस कार्यवाही के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। यह कार्यवाही कलक्टर के शहर सफाई अभियान के दौरान की गई। अभियान के दौरान एक स्पा सेंटर का मालिक स्पा सेंटर का बाहर से ताला लगाकर जाने लगा इस पर संदेह होने पर तब ताला खेलने को कहा तो मालिक ने ताला नहीं खोला, तब दरवाजे का शिशा तोड़ कर पुलिस स्पा सेन्टर के अन्दर घूसी। इस दौरान अलग अलग कमरों में 6 युवक युवतिया आपत्तिजनक स्थिति में मिले और सभी लोगों को अरेस्ट करलिये गया। पुलिस के अनुसार स्पा सेंटर पर विदेशी युवतियों का आना जाना है। उसके बाद जब और जांच पड़ताल की तो पता चला कि स्पा की आड में देह व्यापार चल रहा है। जिन युवतियों और महिलाओं को पकड़ा गया है उनकी उम्र 28 साल से 35 साल के बीच है। पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर के बारे में जानकारी मिली थी कि शाम होते ही अक्सर यहां भीड़ लगती थी और लोग बड़ी गाड़ियों में यहां आते थे। उसके बाद रात होते-होते और भीड़ लगती थी। लोगों को अंदेशा था कि स्पा की आड़ में अनैतिक गतिविधी चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here