Crime News: गंगापुर सिटी में पांव काट कर लूटे चांदी के कड़े

0
16

गंगापुर सिटी में एक वृद्ध महिला के दोनो पांव काट कर चांदी के कड़े लूटने का मामला संज्ञान में आया ​है। पुलिस के अनुसार कमला नाम की 60 साल की वृद्ध महिला के दोनो पांव काट कर चांदी के कड़े लूट लिये। पीड़ित महिला सीतौड़ की ढाणी, बामनवास निवासी है। पुलिस ने आरोपी रामोतार और उसकी कथित पत्नी तनु उर्फ सोनिया को गिरफ्तार कर लिया। रामोतार खेडा बाढ़ रामगढ़ का निवासी है और वह आदतन अपराधी भी बताया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपी एक माह पहले ही जेल से छूटकर आया था। वहीं वृद्धा को एसएमएस अस्पताल लाया गया था लेकिन ईलाज के दौरन देर होने से उसके पैर नहीं जोड़े जा सके।
एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि रामोतार ने तनु के साथ पीड़िता कमला को मजदूरी का झांसा दिया और अपने किराए के कमरे पर ले गया। फिर रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच सुनसान स्थान पर ले गए, जहां उसकी पत्नी ने वृद्धा का मुंह दबाया और आरोपी ने पाइप काटने की आरी से वृद्धा के दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूट लिए। उन्होने बताया की दोपहर एक बजे आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया और बेचे गए कड़ों की राशि को भी जब्त कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here