दौसा जिला प्रभारी मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सोमवार को दौसा के पांचोली गांव में रात्रि चौपाल कार्यक्रम कर रहे थे। कार्यक्रम में सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल ने अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री को कहा कि कुछ ऐसे अधिकारी हैं, जो बहुत ज्यादा संवेदनहीन हैं। उनका इलाज आज ही कर दिया जाना चाहिए। यदि साधारण भाषा में कहे तो विधायक ने प्रभारी मंत्री को अधिकारी का इलाज करने की सुपारी दे दी।
वहीं विधायक द्वारा दी गई सुपारी को स्वीकार करते हुए श्री राठौड़ ने कलक्टर देवेंद्र कुमार को कहा कि यदि जनता और अधिकारियों के बीच बात अड़ गई तो आप ठिकाने लगाए जाएंगे। मैंने आपका ट्रांसफर रुकवाया था। उन्होने कहा यह बहुत गंभीर बात है, जब जनप्रतिनिधि मंच से कहते हैं कि कुछ अधिकारियों से समस्या हो रही है। कलक्टर की जिम्मेदारी है कि अन्य सभी अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दें कि जनता की सुनवाई तुरंत हो।




