H C News: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स —में गंगा थापा ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में जीता सिल्वर मेडल

0
4

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत मंगलवार को लेकसिटी, उदयपुर में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस वर्ष खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत लेकसिटी को जुडो, कायकिंग और बीच वॉलीबॉल जैसे रोमांचक खेलों की मेजबानी मिली है। मंगलवार को अटल बिहारी वाजपेयी इंडोर स्टेडियम में आयोजित उद्घाटन समारोह में गणमान्य अतिथि, खेल अधिकारी, प्रशिक्षक और विभिन्न विश्वविद्यालयों के मेहमान एथलीट मौजूद रहे।
जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल ने बताया कि पहले दिन मंगलवार को जुडो के पुरुष के 60 और 66 किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबले आयोजित हुए, इसमें 60 किलोग्राम पुरुष वर्ग में डीएवी यूनिवर्सिटी पंजाब के अनुराग सागर को गोल्ड मेडल, एसआरटीएम के ओम समीर हिंग्मिरे को सिल्वर मेडल और एमएसयूएस के राहुल वर्मा व आरटीएमएन के योगेश उमेश शहाणे को ब्रॉन्ज मेडल मिला।
वहीं 66 किलोग्राम पुरुष वर्ग में चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी हरियाणा के विनय कुमार को गोल्ड मेडल, आरटीयू के आयुष माउरी को सिल्वर मेडल, एचएमएनजी के चौधरी प्रशांत राजन सिंह को और एसजीबीए के साबिर अकरम चौहान को ब्रोंज मेडल मिला। दूसरी ओर महिलाओं के 48 और 52 किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबलों में गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर की जाह्नवी यादव 48 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल, सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर की गंगा थापा को सिल्वर मेडल, सीयूके यूनिवर्सिटी की सानिया एनबी व एस एस यूनिवर्सिटी की श्रुति के को ब्रोंज मेडल मिला और महिला वर्ग 52 किलोग्राम भार वर्ग में पंजाब यूनिवर्सिटी की महक सिंह को गोल्ड मेडल, सीयूके यूनिवर्सिटी की अनुमोल को सिल्वर मेडल, सीसीएस यूनिवर्सिटी की मानवी और जीएनडीयू यूनिवर्सिटी की संध्या तिवारी को ब्रॉन्ज मेडल मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here