India Stonemart 2026: जयपुर में 5 से 8 फरवरी तक होगा इंडिया स्टोनमार्ट 2026 आयोजन

0
3

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि इंडिया स्टोन मार्ट के आयोजन से राजस्थान के पत्थर उद्योग को प्रोत्साहन मिलेगा। प्रदेश के कारीगरों को देश-विदेश में इस क्षेत्र की नवीनतम तकनीक की जानकारी मिल सकेगी। रीको, सीडोस और लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित यह कार्यक्रम नीति संवाद, तकनीक और वैश्विक सहयोग का अंतरराष्ट्रीय मंच बनेगा।
कर्नल राठौड़ ने शुक्रवार को इंडिया स्टोन मार्ट 2026 के संबंध में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान इस आयोजन में शामिल होने वाले देश-विदेश के प्रतिभागियों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। पत्थर उद्योग क्षेत्र से जुडे सभी हितधारकों को एक अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2000 में शुरू हुए इंडिया स्टोन मार्ट का इस वर्ष 13वां संस्करण है। यह अब तक का सबसे भव्य आयोजन होगा। इसमें चीन, तुर्की, ईरान, थाइलैंड, इटली सहित अन्य देशों से प्रदर्शक भी शामिल होंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टोनमार्ट के संयोजक नटवर अजमेरा जी, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सह महामंत्री नरेश पारीक जी, RUDA की मैनेजिंग डायरेक्टर मनीषा अरोड़ा जी, CDOS के CEO मुकुल रस्तोगी जी, CDOS के चेयरमैन दीपक अजमेरा जी, लघु उद्योग भारती की राष्ट्रीय सचिव अंजू सिंह जी, लघु उद्योग भारती के पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष योगेश गौतम जी मौजूद रहे |
कर्नल राठौड़ ने बताया कि आयोजन में राजस्थान में एक जिला एक उत्पाद के तहत चयनित पत्थर के उत्पादों के प्रदर्शन के लिए एक विशेष पवैलियन बनाया जाएगा। इससे प्रदेश के इन उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। इससे इन उत्पादों के निर्यात में वृद्धि होगी और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
इंडिया स्टोनमार्ट के संयोजक नटवर अजमेरा ने बताया कि इस बार इंडिया स्टोनमार्ट 2026 अपने इतिहास का सबसे बड़ा संस्करण होने जा रहा है। आयोजन लगभग 25,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में किया जा रहा है, जिसमें 539 स्टॉल्स लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस संस्करण की सबसे बड़ी विशेषता इसकी अभूतपूर्व अंतरराष्ट्रीय भागीदारी है। पहली बार चीन, तुर्की, ईरान, थाईलैंड, इटली, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका जैसे 8 देशों से प्रदर्शक इंडिया स्टोनमार्ट में भाग ले रहे हैं। यह वैश्विक विश्वास और आयोजन की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को दर्शाता है।
इस दौरान श्री पारीक ने कहा कि इंडिया स्टोनमार्ट 2026 एमएसएमई के लिए एक मजबूत और विश्वसनीय वैश्विक मंच बन चुका है। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग भारती के तत्वावधान में यह आयोजन छोटे और मध्यम उद्यमों को अंतरराष्ट्रीय बाजार, नई तकनीक और निवेशकों से सीधे जोड़ने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस मंच के माध्यम से एमएसएमई को न केवल व्यापारिक अवसर मिलते हैं, बल्कि नीति-संवाद और उद्योग से जुड़े मुद्दों को सरकार तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम भी मिलता है।
ग्रामीण गैर कृषि विकास अभिकरण (रूडा) की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती मनीषा अरोड़ा ने कहा कि इंडिया स्टोनमार्ट 2026 राज्य के शहरी विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर और डिज़ाइन इकोसिस्टम को नई दिशा देगा। उन्होंने कहा कि स्टोन इंडस्ट्री का उपयोग स्मार्ट सिटी, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर और सस्टेनेबल आर्किटेक्चर में बढ़ाने की दिशा में यह आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
लघु उद्योग भारती के पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष योगेश गौतम ने कहा कि इंडिया स्टोनमार्ट 2026 भारतीय स्टोन उद्योग के लिए नीति, व्यापार और वैश्विक विश्वास का एक मजबूत संगम है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों से न केवल उद्योग को नई दिशा मिलती है, बल्कि एमएसएमई को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के अनुरूप खुद को तैयार करने का अवसर भी मिलता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की स्टोन इंडस्ट्री में संसाधन, कौशल और उद्यमशीलता की अपार संभावनाएं हैं, और इंडिया स्टोनमार्ट 2026 इन संभावनाओं को निवेश, निर्यात और रोजगार में बदलने का एक प्रभावी मंच सिद्ध होगा। यह कार्यक्रम जयपुर के जेईसीसी में 5 से 8 फरवरी तक होगा। लगभग 25,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में होने वाले आयोजन में कुल 539 स्टॉल्स के माध्यम से स्टोन, मशीनरी और वैल्यू-एडेड उत्पादों का प्रदर्शन होगा। वहीं इस दौरान जयपुर आर्किटेक्चर फेस्टीवल का आयोजन भी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here