जयपुर में 19 वर्षीय बधिर युवती से बलात्कार करने का मामला संज्ञान में आया है। जामड़ोली थाने के अनुसार युवक ने वीडियो कॉल कर पीड़िता को अपने जाल में फंसाया। बाद घूमाने के बहाने होटल में ले जाकर ब्लात्कार किया।
एफआईआर के अनुसार आरोपी युवक ने 20 सितंबर को युवती को बाजार में घूमने के लिये बुलाया। और फिर युवती की बाइक पर होटल ले गया। वहां उसने युवती से बलात्कार किया। बाद में आरोपी ने युवती को घर के पास छोड़कर भाग गया। 25 सितम्बर को पीड़िता के पिता ने जामड़ोली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच आदर्श नगर के एसीपी लक्ष्मी सुधार को दी गई है। मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस की प्रथम जानकारी के अनुसार आरोपी पास में ही एक दुकान पर काम करता है। और युवती के बारे में पूरी जानकारी रखता था। जांच में सामने आया कि आरोपी ने युवती को जाल में फंसाने के लिए सांकेतिक भाषा भी सीखी थी। आरोपी अभी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है।