Jaipur News: निगम में अब एक भी पट्टा ऑफलाइन जारी नहीं होना चाहिए —शासन सचिव

0
82

स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने मंगलवार को नगर निगम हेरिटेज के मुख्यालय में निगम कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान श्री जैन ने शिकायतों, मांगों के निस्तारण और बकाया और सफाई व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सफाई व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है। जिस तरह हम स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान गंदगी हटाने और सफाई में विशेष फोकस रखते हैं, ऐसा ही जज्बा सालभर रहे। युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाना चाहिए।
हेरिटेज निगम में पेंडिंग चल रही पट्टा फाइलों को लेकर श्री जैन ने निर्देश दिए कि अब एक भी पट्टा ऑफलाइन जारी नहीं होना चाहिए। इस विषय में उन्होंने सभी जोन उपायुक्त और लैंड शाखा उपायुक्त की जिम्मेदारी तय करते हुए कहा कि जोन स्तर पर पट्टा संबंधी जितनी भी ऑफलाइन फाइलें है, उन्हें तुरंत ऑनलाइन किया जाएं। वही आवेदक से संपर्क कर दस्तावेज ऑनलाइन जमा करवाने की जानकारी दें। शासन सचिव ने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए कि सरकारी जमीन के पट्टा संबंधी कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सड़क पर आवारा पशुओं को गंभीरता से लें, त्वरित एक्शन की जरूरत – शासन सचिव श्री रवि जैन
शासन सचिव ने सड़क पर विचरण कर रहे आवारा पशुओं के नियंत्रण को लेकर ठोस प्लानिंग बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परकोटे में ये समस्या ज्यादा है। बे—सहारा गाय सड़क पर विचरण करती रहती है। अवैध डेयरियों की शिकायतें भी है। निगम की पशु प्रबंधन शाखा इसे गंभीरता से लें और सख्त एक्शन लें। वहीं विद्युत, सफाई व्यवस्था और अस्थाई अतिक्रमण की शिकायतों पर भी त्वरित कार्रवाई के निर्देश प्रदान किये।

कचरे का ढेर न बनें, इसके लिए लगातार की जाएं निगरानी:—
श्री जैन ने सफाई व्यवस्था पर विशेष फोकस करते हुए कहा कि सड़क पर स्थित कचरा डिपो की लगातार निगरानी करें। वहां कचरे का ढेर न बने और कचरा पात्र के बाहर कचरा न ड़ाला जाए, यह पात्र ओवरफ्लो न हो। कचरा पात्र के आसपास गन्दगी होने पर लोग उसके पास जाने से कतराते हैं और दूर ही कचरा फैंक जाते हैं जिससे कचरा पात्र रखने का उद्देश्य की समाप्त हो जाता है। कचरा फेंकने वाले को ट्रेस कर उसका चालान किया जाएं। दुकानों के बाहर डस्टबिन नहीं होने पर भी चालान किया जाए। ज्यादा शिकायत आती है तो सीज की कार्रवाई भी करें। उन्होंने हूपर की नियमित मॉनिटरिंग और ट्रैकिंग करने के भी निर्देश दिए गए।
समीक्षा के दौरान अतिरिक्त आयुक्त सुरेंद्र यादव, सभी जोन उपायुक्त, शाखा प्रभारी, अभियंता और स्वास्थ्य निरीक्षक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here