Jaipur News: सुभाष चौक थाना इलाके में देर रात गिरा मकान, दो लोगों की मौत

0
63

प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से राजधानी जयपुर में सुभाष चौक थाना इलाके देर रात 2 बजे एक मकान गिरा गया। वहीं मलबे के नीचे दबने से दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस बचाव कार्य में जूटी रही। जाकारी के अनुसार चार से पांच लोगों को अचेत व घायल अवस्था में बाहर निकाला गया और उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानिय लोगों के अनुसार कुछ दिन पहले ही मकान बंगाली परिवार को किराये पर दिया था। जानकारी के अनुसार घटना रामकुमार धावाई वाली गली में हुई। लगातार बरसात के कारण पुराने मकान में सीलन बढ़ने से मकान का कुछ हिस्सा जर्जर हो गया था। घटना वाले वाले हिस्से करीब सात—आठ लोग रह रहे थे। पड़ौसियों के अनुसार देर रात करीब दो बजे अचानक चीख पुकार मची और तेज धमाके की आवाज सुनी। घटना की सुचना पर पुलिस, सिविल डिफेंस व एसडीआरएफ टीम पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। राहत कार्य सवेरे तक चलता रहा। प्रशासन मरने वालों की जानकारी जुटा रहा है। प्रशासन ने पड़ोसियों को सचेत करते हुये आसपास के पूरे इलाके को सील कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here