Karauli Hindaun Marg —करौली हिण्डौन मार्ग पर दो मोटर बाइक के हादसे में एक मौत

0
138
Karauli Hindaun Marg
file photo

करौली के अंजनी माता मंदिर के पास हिण्डौन मार्ग पर दो मोटर बाइक भिड़ गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। घायलों को करौली हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
पुलिस चौकी प्रभारी बृजराज शर्मा के अनुसार हादसा लक्ष्मण जाटव, बबलू और सोनू, शैलू, सौरभ व मोहित की मोटर बाइक में हुआ था। ये सभी हिण्डौन गेट के रहने वाले है।
श्री शर्मा के अनुसार दुर्घटना के समय दोनों बाइक पर कुल 6 लोग सवार थे। इनमें लक्ष्मण निवासी बिंदा पुरा को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शेष घायलों का करौली अस्पताल में उपचार चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here