प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने जयपुर-सीकर राजमार्ग पर टोडी बस स्टैंड के पास सड़क सीमा में बनी करीब 10 दुकानों को ध्वस्त किया है। कार्रवाई का स्थानीय दुकानदारों ने विरोध किया है। विरोध के दौरान एक व्यक्ति में ये लोग अपनी दुकान की छत पर चढ़ गया और अन्दर से दरवाजा बंद कर लिया। वहीं पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर उसे बाहर निकाला।
प्राधिकरण के डिप्टी मैनेजर अमित राय ने बताया कि सभी दुकानें राष्ट्रीय राजमार्ग की अधिकृत सीमा के भीतर अवैध रूप से बनी हुई थीं। इन को हटाने के लिए दो-तीन महीने पहले नोटिस जारी किया था। उन्होंने बताया किकार्यवाही से पहले चार जून को राजस्व विभाग की टीम से इन दुकानों का सीमांकन करवाया था। वहीं सभी दुकानों पर लाल निशान लगाकर साफ चेतावनी दी गई थी कि निर्माण अवैध है और इसे हटाना होगा। श्री राय ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग की जमीन पर अतिक्रमण से यातायात सुरक्षा और सड़क चौड़ीकरण परियोजना में बाधा उत्पन्न होती है। भविष्य में भी ऐसे अतिक्रमणों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
दूसरी ओर दुकानदारों ने कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताया है। उन्होने आरोप लगाया कि उन्हें सामान निकालने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया था। मौजूद व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन को कम से कम एक-दो दिन का और समय देना चाहिए था, ताकि वे सुरक्षित तरीके से अपनी दुकानों का सामान हटा लेते।