प्रधानमंत्री सचिवालय ने कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा और सांसद हनुमान बेनीवाल के उस पत्र को दाखिल दफ्तर कर दिया है जिसमे इन दोनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्यक्तिगत मुलाकात के लिए निवेदन किया था। सांसद बेनीवाल चाहते थे कि प्रधानमंत्री मोदी से व्यक्तिगत मुलाकात कर सब इंस्पेक्टर परीक्षा में हुई धांधली के अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के इच्छुक थे।
सूत्रों ने बताया कि इसके लिए बेनीवाल ने पीएमओ को पत्र भेजकर व्यक्तिगत मुलाकात के लिए समय मांगा था। पीएमओ ने इस पत्र को दाखिल दफ्तर कर दिया है। बेनीवाल को पूरी उम्मीद थी कि उनको मिलने का न्योता अवश्य प्राप्त होगा। वे गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात के इच्छुक थे। लेकिन गृह मंत्री ने इस पर अभी तक कोई निर्णय नही लिया है।
उधर पिछले काफी समय से मुख्यमंत्री भजन लाल से खफा कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा भी पीएम, गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के लिए समय मांग रहे है। लेकिन तीनो इनसे मिलने के इच्छुक नही है। पीएमओ के अलावा पार्टी आलाकमान को रिपोर्ट मिली है कि डॉ किरोड़ीलाल की अवंछित और गैर जिम्मेदाराना हरकतों की वजह से राज्य सरकार की जबरदस्त थू थू हो रही है। पार्टी आलाकमान डॉ किरोड़ी की हरकतों से बेहद खफा है। आलाकमान की नाराजगी किरोड़ी को महंगी साबित हो सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विपक्ष से ज्यादा किरोड़ी राज्य सरकार के लिए सरदर्द बने हुए है।