जिला बाड़मेर पुलिस के चौहटन वृत्त में एक अधिकारी ने थप्पड़ कांड कर दिया। इस कांड ने पुलिस महकमें में हलचल पैदा कर दी है। संचार माध्यमों के अनुसार डिप्टी ने वाहन चालक के थप्पड़ मार दिया। चालक ने मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक नरेंद्रसिंह मीना को दी। इस पर पुलिस अधिकारियों ने घर में ही चालक को समझाकर मामला शांत करवा दिया। लेकिन घटना का ऑडियो वारयल हो गया जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया।
वहीं मामले में चालक ने आरोप लगाते हुये बताया कि मेरे को डिप्टी ने थप्पड़ मारा। मेरा कोई गुनाह नहीं है। मैं अधिकारियों के शोषण से परेशान हूं। मैं अब सेवानिवृत्त होना चाहता हूं। मेरे अधिकारी मेरे साथ नहीं हैं।
दूसरी ओर मामले में आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया पर टिप्पणी की है। उन्होने कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। बिना किसी भेदभाव के प्रताड़ित हुए दलित पुलिस कार्मिक के पक्ष को सुनते हुए न्यायसंगत कार्रवाई की जाए।