प्रदेश में दो दिन हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2025 में 13 डमी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक डमी अभ्यर्थी के खिलाफ मामला दर्ज भी किया गया है। भर्ती परीक्षा-2025 में नकल रोकने के लिये सरकार ने एआई तकनीक का सहारा लिया है। इस तकनीक की सहायता से 13 डमी अभ्यर्थियों को पकड़ा है। तकनीक के माध्यम से शनिवार को जयपुर के मुरलीपुरा में राजकीय स्कूल में परीक्षा देने आये धौलपुर निवासी भूपेंद्र गुर्जर को एआई तकनीक से गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि भूपेंद्र ने जून माह में धर्मवीर के नाम से परीक्षा दी थी।
वहीं राजस्थान पुलिस ने बताया कि जयपुर सहित उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर से 2-2, और भीलवाड़ा, कोटा, बारां, दौसा व अलवर से एक-एक डमी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है।