Road Accident: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

0
5

रींगस थाना क्षेत्र में रविवार को बाइक और सवारी गाड़ी की आपस में टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार खाटूश्यामजी दर्शन से जयपुर लौट रहे मुरलीपुरा निवासी राज सैन और उसके दो साथियों की बाइक सवारी गाड़ी से टकरा गई। जिसमें राज सैन की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दोनो साथी साहिल और विजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दौनो घायलों को नजदिक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां डाक्टरों ने हालत नाजुक बताई है।
थाना प्रभारी रींगस ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है और को शव मोर्चरी में रखवाया दिया गया है। दोनो वाहनो को जब्त कर लिया गया है। गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
दुर्घटना से स्थानीय लोगों में रोष है। उनका कहना है कि छुट्टी के दिनों में अक्सर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है। जिससे यात्रियों को लाने-ले जाने वाली सवारी गाड़ियां अंधाधूंध दौड़ती हैं। वहीं परिवहन विभाग और पुलिस की ढिलाई और आपसी साठ—गांठ के कारण ऐसे हादसे बार-बार हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here