C M NEWS: राज्य सरकार युवाओं का सर्वांगीण विकास कर रही सुनिश्चित —मुख्यमंत्री

0
3

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का मानना है कि युवा प्रदेश के भविष्य निर्माता हैं। वे राज्य की आबादी का प्रमुख हिस्सा होने के साथ ही प्रदेश की सबसे बड़ी शक्ति भी है। बदलते वैश्विक परिदृश्य और तकनीक में आ रहे नित नए बदलाव के साथ ही सामाजिक व आर्थिक चुनौतियों के बीच युवाओं को सही दिशा देना आवश्यक है। राज्य सरकार जनसंख्या और बदलती परिस्थितियों को देखते हुए पूर्व में लागू युवा नीति में नवीन प्रावधान करते हुए राजस्थान युवा नीति 2026 लेकर आई है।
नवीन नीति का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नेतृत्वकर्ता और जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करना है। इस नीति के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान कर उन्हें आर्थिक प्रगति और सामाजिक परिवर्तन में सक्रिय भागीदार बनाया जाएगा। नीति में युवाओं का कौशल विकास कर रोजगार प्रदान करने के साथ ही उनके सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है। युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए लाई गई राजस्थान युवा नीति-2026 युवाओं को रोजगार और कौशल के नए अवसर प्रदान करने के उन्हें संवेदनशील, जिम्मेदार और राष्ट्र निर्माण के सहभागी नागरिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here