C M NEWS: विकसित भारत की उभरती यात्रा में मील का पत्थर है राजस्थान रिफाइनरी -मुख्यमंत्री

0
49

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को बालोतरा के पचपदरा में एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लि. (एचआरआरएल) का निरीक्षण किया। उन्होंने रिफाइनरी परिसर में क्रूड डिस्टिलेशन यूनिट (सीडीयू) व डिलेयड कोकिंग यूनिट (डीसीयू) का सघन निरीक्षण किया और कर्मचारियों से मुलाकात कर उनके कार्य अनुभव की जानकारी ली। श्री पुरी और मुख्यमंत्री ने रिफाइनरी मेन कंट्रोल रूम (आरएमसीआर) का उद्घाटन किया। वहीं आरएमसीआर परिसर में ऑपरेटर प्रशिक्षण सिम्युलेटर का भी शुभारंभ किया। श्री शर्मा ने सीडीयू, वीडीयू और डीसीयू यूनिट के कंट्रोल पैनल के माध्यम से पम्पिंग सिस्टम की शुरूआत की तथा इस प्रकिया की जानकारी ली।

कौशल प्रशिक्षण से स्थानीय युवाओं को रिफाइनरी में मिलेगा रोजगार—
केन्द्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री ने आरएमसीआर में परियोजना समीक्षा की। इस दौरान एचपीसीएल अधिकारियों ने पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से रिफाइनरी की वर्तमान स्थिति, ओवरव्यू, उत्पाद व निकासी योजना और सभी महत्वपूर्ण रिफाइनरी इकाइयों की उपयोगिता व सम्पूर्ण उत्पादकता से संबंधित जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने रिफाइनरी अधिकारियों को कौशल विकास पहल की आगामी 15 दिनों में कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से इस रिफाइनरी में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों से रिफाइनरी की आगामी समय में शुरू होने वाली महत्वपूर्ण इकाइयों को लेकर भी चर्चा की।

रिफाइनरी के बेहतर संचालन में राज्य सरकार देगी हरसंभव सहयोग—
मुख्यमंत्री ने एचपीसीएल अधिकारियों को प्रदेश में सौर ऊर्जा उत्पादन और बैटरी स्टोरेज के लिए नवीन संभावनाएं तलाशने व सांभरा में रिफाइनरी द्वारा संचालित होने वाले अस्पताल को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने रिफाइनरी के उत्पादों की बिक्री संबंधी कार्ययोजना बनाने व सम्पूर्ण रिफाइनरी परिसर में अधिकाधिक पौधारोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने रिफाइनरी की महत्वपूर्ण इकाइयों के शीघ्र कार्यशील होने और पूर्ण क्षमता पर संचालन के लिए राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। श्री शर्म ने रिफाइनरी की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य और केन्द्र सरकार के संयुक्त प्रयासों से पिछले 6 माह में रिफाइनरी के कार्यों में उल्लेखनीय तेजी आई है और शीघ्र ही इसका संचालन प्रारंभ हो सकेगा। उन्होंने कहा कि यह रिफाइनरी स्थानीय युवाओं को रोजगार के साथ ही राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि हम पर्यावरण संरक्षण के साथ ही राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत, उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के.के. विश्नोई, सांसद राजेन्द्र गहलोत, विधायक हमीर सिंह भायल, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी और मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित कई उच्चाधिकारी व एचपीसीएल के अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here