C M NEWS: मुख्यमंत्री सपत्नी गुरु की शरण में

0
76

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को मुड़िया पूर्णिमा मेले के अवसर पर डीग जिले के पूंछरी का लौठा स्थित श्रीनाथ जी मंदिर में सपत्नीक दर्शन कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली व सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने इससे पहले सात कोस गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं से आत्मीयता के साथ मुलाकात की। इस दौरान श्री शर्मा ने पूंछरी मे प्याऊ पर जल सेवा की और भक्तों को भंडारे की प्रसादी का वितरण किया। उन्होने श्रद्धालुओं के लिए विश्राम स्थली की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, विधायक बहादुर सिंह कोली, डॉ. शैलेश सिंह और नौक्षम चौधरी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण और आमजन उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में गुरु का महत्वपूर्ण स्थान होता है जो अंधकार से उजाले की ओर ले जाता है। उन्होंने कहा कि वे विगत 25 वर्षों से अधिक समय से मुड़िया पूर्णिमा के अवसर पर गिर्राज जी आ रहे हैं। यह स्थान भगवान श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here