रेल यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार ओटीपी जरूरी कर दिया। उ प रे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि यात्री अब मोबाइल ओटीपी की सत्यापन के बिना तत्काल टिकट हासिल नहीं कर पाएंगे। बुकिंग प्रणाली में संशोधन के बाद तत्काल टिकट आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल एप, भारतीय रेलवे के पीआरएस काउंटर और अधिकृत एजेंटों के द्वारा बुकिंग तब ही होगी जब रेलवे आरक्षण सिस्टम जेनरेटेड ओटीपी का प्रमाणीकरण करेगा। उन्होने बताया कि यात्री को अपना वो मोबाइल साथ रखना होगा जिसकी सिम आधार नंबर से जुड़ी हुई है। वहीं अब अधिकृत टिकटिंग एजेंट को बुकिंग विंडो के पहले 30 मिनट के दौरान तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी।