राजस्थान में 305 शहरों में अब ऊंची सड़क और नीचे मकान की समस्या नहीं होगी। नगरीय विकास विभाग के बाद अब स्वायत्त शासन विभाग ने भी परत हटाए बिना डामर या कंक्रीट की नई परत बिछाने पर रोक लगा दी है। इससे मकान और सड़क का लेवल बराबर रहेगा। सड़क पर जलभराव की समस्या समस्या को देखते हुए सरकार ने सड़कों के नवीनीकरण के लिए तत्काल प्रभावी से ‘मिल एंड फिल’ नीति लागू कर दी है। इसके तहत अब सड़क उखाड़ने पर उसके मैटेरियल को सड़क निर्माण में फिर से उपयोग में लिया जाएगा।
नीति के अनुसार ठेकेदार द्वारा पुरानी परत को मशीन से हटाकर उसी डामर को दोबारा उपयोग में लिया जाएगा। इससे सड़क की ऊंचाई भी नहीं बढ़ेगी, वहीं प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण और वित्तीय बचत भी होगी। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी ऐसे कई सर्कुलर जारी कर रखे है, जिसमें इस तकनीक को बढ़ावा दिया गया है।