राजस्थान रोडवेज ने राजस्थान सहित अन्य राज्यों के धार्मिक स्थलों को जोडऩे के लिए एसी डीलक्स बस सेवा शुरू की है। इसी कड़ी में रोडवेज ने जयपुर से कैलादेवी के लिए एसी डीलक्स बस सेवा शुरू की है। इससे करौली मदन मोहन मंदिर और कैलादेवी धार्मिक स्थल जुड गए यात्रियों को लाभ होगा। वहीं जयपुर से करणी माता (देशनोक), रामदेवरा, खाटूश्यामजी, विरात्रामाता, सालासर बालाजी धाम, गोवर्धन, अयोध्या धाम, गोरखपुर, उज्जैन, ओंकारेश्वर, हरिद्वार, मथुरा और डिग्गी (कल्याणजी) के लिये पुर्व में रोडवेज की सेवाएं उपलब्ध है। प्रदेश में अब तक करीब 13 धार्मिक स्थलों पर रोडवेज की एसी डीलक्स बस की सुविधा उपलब्ध है।