कोटा जिले के थाना बूढ़ादीत के तहत आज तड़के करीब साढ़े 4 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे हाइवे पर बस हादसा हो गया। इस घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई वहीं आठ लोग घायल होने के समाचार हैं।
संचार माध्यमों के अनुसार पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को कोटा एमबीएस अस्पताल पहुंचाया है। अस्पताल में उनका इलाज जारी है। थाना बूढ़ादीत के अनुसार बस इंदौर से करौली जा रही थी और रास्ते में दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार
तीन यात्रियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और एक यात्री ने अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में कई लोगों के घायल होने के समाचार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।