मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को मानसरोवर के शिप्रा पथ पर विप्र फाउंडेशन की ओर से निर्मित श्री परशुराम ज्ञानपीठ (सेंटर फॉर एक्सीलेंस एण्ड रिसर्च) भवन का उद्घाटन किया। इस दौरन उन्होने कहा कि भगवान श्री परशुराम ने हमें सिखाया है कि जब भी सत्य और न्याय की शक्ति एक होती है, तो वह ज्ञान और संस्कारों का नया प्रकाश फैलाती है। यह संस्थान शिक्षा और संस्कार की गंगा बहाने के साथ ही सनातन संस्कृति और वैदिक ज्ञान का संवर्धन करेगा और विद्या, संस्कार व सेवा की त्रिवेणी के रूप में सम्पूर्ण समाज को दिशा भी देगा।
इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री संजय शर्मा, राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, विधायक गोपाल शर्मा, जेठानंद व्यास, ताराचंद सारस्वत, बालमुकुन्दाचार्य, विप्र फाउंडेशन के राधेश्याम शर्मा, सुशील ओझा, संत प्रकाश दास सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।