भीलवाड़ा जिले में एक सरकार स्कूल के गुरूजी द्वारा सांप्रदायिकता फैलाने का मामला संज्ञान में आया है।
मामला जिले के बागोर थाना क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लेसवा स्कूल का है। यहां उप प्रधानाचार्य रणवीर सेनी ने बच्चों को धार्मिक संस्थानों और मूर्ति पूजा पर विश्वास नहीं करने की बात कही है। सैनी ने गौ माता को माता नहीं मानने की भी बात कही। बच्चों ने इस की जानकारी अपने को अभिभावकों दी। इससे अभिभावकों और छात्रों ने जमकर हंगामा किया।
छात्राओं ने कहा कि गुरूजी कक्षा में देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हैं। वहीं स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने स्कूल परिसर हंगामा किया कहा कि इस तरह की मानसिकता से बच्चों की सोच पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उन्होने कहा कि हम अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए भेजते हैं, न कि धार्मिक अपमान सहने के लिए। ढाटना की सूनचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई और मामले में समझाइश कर शिक्षक को पुलिस थाने ले गई।
ग्रामीणों द्वारा पुलिस में सैनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज के अनुसार सांप्रदायिकता फैलाने और धार्मिक देवी-देवताओं के नाम पर भड़काने व बच्चे को चोटी रखने पर उसे मुंडवाने और मूर्तियां खंडित करने जैसे बातों का आरोप लगाया है। वहीं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण नागर ने उप प्रधानाचार्य रणवीर सैनी और प्रधानाचार्य श्यामलाल सेन को एपीओ कर दिया गया है। मामले की जांच चल रही है।