Food Poisoning NEWS: दौसा में पोषाहार खाने से 100 बच्चों की तबीयत बिगड़ी

0
95

दौसा जिले के एक सरकारी स्कूल में पोषाहार खाने से करीब 100 बच्चों की तबीयत बिगड़ने का मामला संज्ञान में आया है। मामला नांगल राजावतान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चूड़ियावास का है। तबीयत बिगड़ने पर पर बच्चों को नांगल राजावतान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। शाम तक उपचार के बाद सभी बच्चों की हालत में सुधार आया। लेकिन 24 बच्चों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया था।
वहीं स्कूल में पोषाहार प्रभारी शिक्षक रामजीलाल मौर्य को प्रशासन ने निलंबित कर दिया है और मेडिकल टीम ने स्कूल पहुंचकर पोषाहार के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवा दिये हैं। स्थानिय लोगों के अनुसार
पोषाहार में बच्चों ने रोटी व आलू की सब्जी खाई थी और सुबह प्रार्थना के बाद दूध पिलाया गया। इसके कुछ देर बाद बच्चों को पेट दर्द व उल्टी की शिकायत होने लगी। इस दौरान अध्यापकों ने बच्चों को नीबू पानी पिलाया लेकिन राहत नहीं मिली तो वाहनों से करीब 100 बच्चों को राजकीय अस्पताल नांगल राजावतान लाया गया। मौके पर जमा भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया तो पुलिस ने काबू किया। वहीं जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ने जांच कमेटी का गठन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here