C M NEWS: समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास और सुशासन पहुंचाया जाएगा —मुख्यमंत्री

0
49

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित होने वाले ग्रामीण सेवा शिविर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत को धरातल पर उतारने के प्रयासों का हिस्सा हैं। इन शिविरों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास और सुशासन पहुंचाया जाएगा। श्री शर्मा बुधवार को बस्सी की ग्राम पंचायत टोडाभाटा के बिराजपुरा में ग्रामीण सेवा शिविर के शुभारंभ समारोह पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। श्री शर्मा ने कहा कि उज्ज्वला योजना से करोड़ों माताओं-बहनों को चूल्हे के धुंए से मुक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से देशवासियों को निःशुल्क इलाज, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व जीवन ज्योति बीमा योजना से करोड़ों परिवारों को बीमा सुरक्षा प्रदान की जा रही है।
श्री शर्मा ने कहा कि शिविरों में आपसी सहमति से विभाजन, नामांतकरण और रास्ते खोलने जैसे कार्य भी आसानी से हो सकेंगे। स्वामित्व योजना के तहत पट्टे बनाए और वितरित किए जाएंगे व किसान गिरदावरी ऐप द्वारा गिरदावरी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में क्षतिग्रस्त स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, छात्रावासों और सड़कों के सुधार का कार्य किया जाएगा। साथ ही, विधायक और सांसद स्थानीय क्षेत्र कार्यक्रमों के तहत भी विकास कार्यों को गति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एनएफएसए के लंबित प्रकरणों का निस्तारण होगा और आधार सीडिंग भी की जाएगी। पशुओं की जांच, इलाज और टीकाकरण की सुविधा भी इन शिविरों में उपलब्ध होगी तथा जनहानि, पशुहानि, मकानों के नुकसान के आवेदन भी स्वीकार किए जाएंगे और सहायता राशि स्वीकृत की जाएगी। मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से भी आह्वान किया कि वे इन शिविरों में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here