C M NEWS: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर प्रधानमंत्री देगें प्रदेश को कई सौगात —मुख्यमंत्री

0
79

प्रदेश को 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर केन्द्र व राज्य सरकार की लगभग 1 लाख 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की बांसवाड़ा से सौगात मिलेगी। जिसमें माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा संयत्र का शिलान्यास शामिल है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीकानेर-दिल्ली कैन्ट वन्दे भारत एक्सप्रेस, जोधपुर-दिल्ली कैन्ट वन्दे भारत एक्सप्रेस और उदयपुर सिटी-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ करेंगे। वहीं बीकानेर, जोधपुर व उदयपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने का भी कार्यक्रम है। इस दौरान प्रधानमंत्री पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों से संवाद करेगें।
श्री शर्मा ने कहा कि मुख्य कार्यक्रम के लाइव प्रसारण से सभी जिला मुख्यालयों, नगर निकायों और ग्राम पंचायतों को जोड़ा जाए। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, पर्यटन, सार्वजनिक निर्माण, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार व सूचना एवं जनसम्पर्क विभागों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here